
कहा जाता है कि पिकासो की यह पेंटिंग तलाक़ की वजह बनी थी। हाल ही में एक गुमानम व्यक्ति ने इसे 2.80 लाख डॉलर में खरीदा है।
दरअसल, पिकासो ने एक ऐसी पेंटिंग बनाई थी, जिसमें ऊंघती हुई नायिका को गोद में किताब लिए दिखाया गया है। हाल ही में लंदन में एक नीलामी के दौरान यह पेंटिंग चार करोड़ डॉलर से भी अधिक कीमत में बिकी है।
जब पिकासो पहली बार अपनी इस प्रेमिका से मिले थे तब उसकी उम्र 17 साल थी और वे ख़ुद 45 साल के थे। जब उनकी पत्नी ओल्गा ख़ोखलोवा ने इस पेंटिंग को एक प्रदर्शनी में देखा तो वह समझ गईं कि यह उनकी पेंटिंग नहीं है और पिकासो के जीवन में उनके अलावा और कोई भी है।
No comments:
Post a Comment