Monday, August 31, 2009

पीला जो रंग है



इक साथी ने कहा कि पीला भी कोई रंग है। रोग का सूचक है। तब हमने कहा,पीला ही रंग है- जैसे यह फूल। जैसे कि हल्दी आदि-आदि। कभी पराग को देखा है? इस शहर में तो लोग पराग भी नहीं जाते-अब क्या रहें! तपाक से इक अन्य साथी ने कहा- न जानें अपनी बला से। उससे पराग के गुण में कोई फर्क थोड़े ही आने वाला है।

2 comments:

Science Bloggers Association said...

Sabhi rang sundar hain, bas dekhne waali nazar chaahiye.
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

shubhra said...

कम शब्दों में विचार करने के लिए सवालों का सैलाब...